12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग, लाइन में तैनात दारोगा को दी गयी थानों की कमान

टिंकू कुमार बने गीधा थानाध्यक्ष, संजीत को नारायणपुर थाने की कमानविजय बहोरनपुर, अनीश पवना थानाध्यक्ष और सुजीत बनाये गये सिन्हा थानाध्यक्ष

आरा.

पुलिस अधीक्षक ने विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को छह थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की है. उसे लेकर एसपी की ओर से जिलादेश भी जारी किया गया है. थानाध्यक्ष बनाये गये सभी 2018 बैच के दारोगा हैं और हाल में तबादले के बाद कैमूर, रोहतास एवं बक्सर से भोजपुर आये हैं. फिलहाल सभी पुलिस लाइन में तैनात थे.

एसपी राज ने बताया कि अपराध नियंत्रण और विधिः व्यवस्था को लेकर छह थानों में थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की गयी है. एसपी के अनुसार दारोगा टिंकू कुमार को गीधा थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. संजीत कुमार शर्मा को नारायणपुर थाने की कमान दी गयी है. दारोगा विजय कुमार को बहोरनपुर, तो अनीश कुमार को पवना थानाध्यक्ष बनाया गया है. सुजीत कुमार को सिन्हा थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, चंचल महथा को गजराजगंज ओपी की कमान दी गयी है. तीन रोज पूर्व भी पांच थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की गयी थी. बता दें कि चुनाव को लेकर पिछले दिनों पांच साल से एक ही जिले में जमे 2018 बैच के सब इंस्पेक्टरों का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया था. उस क्रम में भोजपुर के 34 दारोगा का तबादला किया गया था. उस कारण भोजपुर के करीब दर्जन भर थानों में थानाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था. उसे लेकर एसपी की ओर से बेहतर विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक सुगमता के लिए पांच थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel