आरा.
प्रखंड स्तर पर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा श्री जैन बाला विश्राम बालिका उच्च विद्यालय धनुपरा में किया गया, जिसमें वनों के क्षेत्र पदाधिकारी कन्हैया कुमार, वन परिसर पदाधिकारी अंजली कुमारी, वनरक्षि धर्मेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण से किया गया. इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए विशेष अवसर पर एक पौधा लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल भी करनी चाहिए. साथ ही प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया एवं महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में वन विभाग के द्वारा क्विज का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्राओं को महोत्सव मंच से सम्मानित किया गया एवं विद्यालय को वन विभाग की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया. आखिर में प्रधानाध्यापक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

