आरा
. धनगाई और महिला थाने सहित पांच थानों को नये थानाध्यक्षों मिले हैं. एसपी मिस्टर राज की ओर से करीब एक पखवारे से खाली चल रहे इन थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग कर दी गयी. थानाध्यक्ष बनाये गये सभी अधिकारी दारोगा स्तर के हैं. इनमें अधिकतर हाल में ही जिलास्तरीय तबादले के दूसरे जिलों से भोजपुर आये हैं. एसपी के अनुसार सब इंस्पेक्टर कुमारी सक्षिता को महिला थाने आया नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.दारोगा विकास कुमार सिंह को हसन बाजार, जयराम शुक्ला को चौरी और विश्वजीत कुमार को धनगाई थाने की कमान दी गयी है. वहीं, अजीमाबाद थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पासवान को वहीं का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस के अनुसार विकास कुमार सिंह, जयराम शुक्ला और विश्वजीत कुमार रोहतास से भोजपुर आये हैं. तीनों 2018 बैच के दारोगा हैं. बता दें कि चुनाव को लेकर पिछले दिनों पांच साल से एक ही जिले में जमे 2018 बैच के सब इंस्पेक्टरों का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया था. उस क्रम में भोजपुर के करीब दर्जन भर थानाध्यक्ष सहित 34 दारोगा का तबादला किया गया था. उस कारण कुछ थानों में थानाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था. उसे लेकर एसपी की ओर से बेहतर विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक सुगमता के लिए पांच थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

