9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय मां काली बखोरापुर वाली का झंडा पूरे विश्व में बुलंद है : उपसभापति

जय मां काली बखोरापुर मंदिर प्रांगण में मेमोरियल हॉल का किया गया उद्घाटन

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत जय मां काली बखोरापुर मंदिर प्रांगण में मेमोरियल हॉल के अनावरण सह सम्मान समारोह का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के उपसभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद शांभवी चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी तथा स्व आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान बखोरापुर मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय जगनारायण तिवारी, द्वारिका सिंह, आचार्य किशोर कुणाल तथा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह की माता सोनाझरी देवी की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

मेमोरियल हॉल बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है. इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंजनी सिंह के नेतृत्व में जियालाल ठाकुर, सोनी पांडे, मोनू राजा सहित काफी संख्या में कलाकारों ने हिस्सा लिया. मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने किया. आनेवाले सभी आगंतुक अतिथियों को मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह व रविशंकर सिंह ने माता का चुनरी तथा बुके देकर सम्मानित किया. जदयू महासचिव छोटू सिंह पूर्व विधायक अजीत सिंह, सांसद महाचंद्र प्रसाद सिंह, सायण कुणाल, अशोक चौधरी तथा सभापति अवधेश नारायण सिंह के अलावा सांसद शांभवी चौधरी ने भी संबोधित किया. सांसद शांभवी चौधरी ने बताया कि हमारे ससुर आचार्य किशोर कुणाल जी ने धर्म के बीच उपजे विवाद को खत्म करने का बहुत अच्छा कार्य किया था. उन्होंने महावीर मंदिर के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. उपसभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि जय मां काली बखोरापुर वाली का झंडा पूरे विश्व में बुलंद है. यह भोजपुर तथा बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है. इस मौके पर काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनाथ चौरसिया, सत्येंद्र सिंह, कंचन सिंह, गोल्डन कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel