12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को बदनाम व मां का अपमान करनेवाले को जनता देगी जवाब : संतोष

शाहपुर में संपन्न हुआ एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

शाहपुर.

बिहार को बदनाम व मां का अपमान करनेवालों को जनता जवाब देगी. बिहार तो बुद्ध व महावीर की धरती है और जनतंत्र की जननी है. उक्त बातें श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहीं. वे शाहपुर ज्ञानस्थली विद्यालय परिसर में आयोजित एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्थानीय विधायक राहुल तिवारी पर तंज कसते हुए कहा कि यहां भी राहुले बाबा हैं. साथियों एक राहुल बाबा तो मलेशिया चले गये.

अब इस राहुल बाबा को आप छक्का मार कर बाउंड्री से बाहर कर दीजिए. एसआइआर के नाम पर भ्रम फैलाया जा रहा है. जिनके नाम कटे हैं, वो कहां हैं कोई तो सामने आये. वहीं एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग जवइनिया गांव में पिकनिक मनाने जाते थे. वहीं हमारी सरकार ने कटाव पीड़ितों को पर्चा दिया. मकान के लिए सभी कटाव पीड़ितों को प्रति परिवार एक लाख बीस हजार रुपये मुआवजा दिया. साथ ही 49 बाढ़ प्रभावित लोगों को सात हजार रुपये प्रति परिवार उनके बैंक खाते में सीधे हस्तनांतरित किये गये. एमएलसी राधाचरण साह व विधान पार्षद रवींद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है. हमारे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इसलिए एनडीए की जीत पक्की है. वही पूर्व विधायक मुन्नी देवी ने कहा कि हमारी सरकार में महिलाओं को सशक्त बनायी है. जबकि भाजपा युवा नेता राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा कि राहुल तिवारी जब से विधायक बने हैं. क्षेत्र अशांत रहा है. सबसे पहले साजिश के तहत पिता की हत्या करवायी. जवइनिया में ठोकर निर्माण में विधायक ने कमीशन लिया है. कार्यक्रम को जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय, भाजपा नेता राजेंद्र तिवारी, जिप सदस्य सह भाजपा नेता पंडित गंगाधर पांडे, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इसबार एनडीए के झोली में ही शाहपुर विधानसभा आयेगा. कार्यक्रम को संबोधित करनेवालों में भाजपा नेता शंभू शरण मिश्र, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, जदयू नेता बैजनाथ पाठक, लाल बहादुर महतो सहित कई नेता शामिल रहे. इसके पूर्व स्थानीय ज्ञानस्थली विद्यालय के परिसर में एनडीए की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं को फूलमालाओं व अंगवस्त्र देकर एनडीए कार्यकर्ता द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जवइनिया गांव के सैकड़ों कटाव पीडितो ने मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता व संचालन भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel