पीरो.
शनिवार को पीरो प्रखंड कार्यालय में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की एक बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष अक्षयलाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सदस्यों ने प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में हो रही धांधली और सीडीपीओ द्वारा केंद्रों से की जा रही अवैध वसूली का मुद्दा जोर शोर से उठाया. समिति की सदस्य सुनीता देवी ने बचरी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 115 पर पोषाहार वितरण में घोर अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीरो सीडीपीओ प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से प्रति माह 35 सौ रुपये की वसूली कर रही हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों को दी जाने वाली पोषाहार राशि की भी बंदरबांट की जा रही है. सीडीपीओ के तानाशाही और मनमाने रवैए को ले बैठक में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया. सीडीपीओ के बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर भी सदस्यों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. दूसरी ओर अवधेश कुशवाहा ने राशन वितरण में मनमानी का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि जन वितरण प्रणाली के डीलर लाभुकों को कम राशन देते हैं. इस बावत पूछे जाने पर डीलर बताते हैं कि गोदाम से ही उन्हें कम राशन मिलता है. कुशवाहा ने इस धांधली की गहनता से जांच कराने की मांग रखी. साथ ही गोदाम प्रबंधक के अक्सर मुख्यालय से गायब रहने का आरोप भी लगाया. इसके अलावा श्रीनिवास साह ने पीरो अंचलाधिकारी पर मनमानी करने, अरेमचंद राम ने अस्पताल में ब्लीचिंग पावडर की अनुपलब्धता, अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों और जीएनएम की सूची उपलब्ध कराने में मनमानी किये जाने, अनवर हुसैन ने अकरुआं पंचायत के राजापुर उर्दू और प्राइमरी स्कूल तक जाने के लिए रास्ता नहीं होने का मुद्दा उठाया गया. सदस्यों की शिकायत पर समिति के सचिव सह बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने आवश्यक कार्रवाई की बात कही गयी. इसके अलावा बैठक में उपाध्यक्ष रोहित वर्मा ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को क्षेत्र में कैंप लगाकर गरीब श्रमिकों का श्रम कार्ड बनाने का प्रस्ताव दिया. वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर तारों और विद्युत पोल को जल्द बदलने का निर्देश दिया गया. बैठक में खाद की कालाबाजारी, नल जल योजना की बदतर स्थिति और पशुओं में फैल रहे लंपी बीमारी पर भी चिंता जताते हुए इसको ले ठोस कार्रवाई की बात कही गयी. उक्त बैठक से पीरो सीओ, सीडीपीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचईडी के कनीय अभियंता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनुपस्थित रहे जिस कारण उनके विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण पर विचार नहीं हो पाया.बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के रवैए पर समिति के सदस्यों के घोर नाराजगी जाहिर किया. बैठक में समिति के उपाध्यक्ष रोहित वर्मा के अलावा गुलजारो देवी, नथुनी पंडित, सोनू पांडेय, चंद्रभूषण ठाकुर, गिरजानंद यादव, हितेंद्र सिंह समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

