11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौरा नदी से युवक का शव बरामद, परिजनों में कोहराम

तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग से सटे चौरा नदी के उत्तर-पूर्व दिशा में शुक्रवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक का शव मिला है

तारापुर.

तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग से सटे चौरा नदी के उत्तर-पूर्व दिशा में शुक्रवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक का शव मिला है. सूचना पर पहुंची तारापुर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. शव की पहचान तारापुर थाना क्षेत्र के लौना गांव निवासी 40 वर्षीय देवदत्त कुमार के रूप में है.

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह ग्रामीण चौरा नदी की ओर गये तो नदी में एक शव को उपलाता देखा और इसकी सूचना तारापुर पुलिस को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष राजकुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विवेक राज और अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को नदी से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त में जुट गयी. वहीं ग्रामीणों की भी काफी भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ देर बाद शव की पहचान लौना गांव निवासी स्व. उमेश प्रसाद यादव के पुत्र देवदत्त कुमार के रूप में उसके परिजनों ने की. मृतक की भाभी निशा देवी ने बताया कि गुरुवार को वह रोजाना की तरह घर से भोजन कर काम पर गया था. देर रात तक घर नहीं लौटा तो आसपास काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. सुबह चौरा नदी में शव मिलने की सूचना मिली. तब तभी चचेरी गोतनी पूजा कुमारी, चचिया ससुर भूदेव यादव और सुधीर यादव के साथ पहुंचे तो देवदत्त का शव पाया. इधर, एफएसएल की टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर जांच में जुट गयी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि मृतक अपनी बुजुर्ग मां एवं भैया-भाभी के साथ रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel