12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक से रुपये निकालने आया युवक लापता

चचेरे भाई ने थाना में दिया आवेदन

अररिया. एडीबी चौक स्थित कैनरा बैंक से रुपये निकालने आया रहस्यमयढंग से बुधवार को लापता हो गया है, इसको लेकर ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दभड़ा खड़ी टोला वार्ड संख्या 09 निवासी मंजीत कुमार मंडल ने नगर थाना में आवेदन देकर अपने चचेरा भाई संजीत कुमार का अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित द्वारा दिए गये आवेदन ने बताया गया है कि बुधवार को संजीत अपने घर से अररिया रुपये निकासी करने कैनरा बैंक आया था. केनरा बैंक से रुपये निकासी कर उसने फोन कर बताया कि हम रुपये निकासी कर घर वापस आ रहे हैं. बुधवार की देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने जब उनको फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. सभी परिजनों ने अररिया आकर काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नही चल रहा है. जब परिवार के सदस्यों द्वारा संजीत के मोबाइल वाट्सप पर मैसेज भेजा तो मैसेज रिसीव होता पर उधर से कोई रिप्लाई नहीं देता. उन्होंने बताया कि संजीत के मोबाइल से बीते रात लगभग 2:30 बजे एक बार मैसेज आया है जिसमें लिखा है कि कि उसे चार अज्ञात लड़का व दो लड़की एक फोर व्हीलर में कैद कर कहीं ले जा रहा है. जिससे उसके जान को खतरा है. आवेदन मिलते ही नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी व शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुट गया है. इसे प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. गांव लोगों के मुताबिक वह दूसरे का आइडी से एक सीएसपी सेंटर चलाता था. जिसके लिए अररिया रुपये निकालने आया, पहले जब भी व आता तो अपनी बाइक लेकर आता पर इस वह किसी ऑटो या अन्य वाहन से अररिया आया था. नगर थानाध्यक्ष बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

…….

शराब के नशे में 11 लोग गिरफ्तार

अररिया. उत्पाद विभाग ने अलग-अलग जगहों से छापामारी कर शराब के नशे में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार ने बताया कि रानीगंज के राधापुर, जोगबनी मद्यनिषेध चेकपोस्ट, पटेगना, कोचगामा व भरगामा में अलग-अलग जगहों से 11 लोगों को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel