20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व मलेरिया दिवस आज

जिले भर में होंगे जागरूकता संबंधी कार्यक्रम

प्रतिनिधि, अररिया मलेरिया रोग उन्मूलन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से हर साल 24 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस आयोजित किया जाता है. पूर्व की तरह इस बार विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर जिले भर में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. स्कूलों से प्रभात फेरी व जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मलेरिया से बचाव व इसके उपचार के लिए प्रेरित किया जायेगा. गौरतलब है कि मच्छर जनित रोगों के लिहाज से अररिया राज्य के बेहद संवेदनशील जिलों की सूची में शामिल है. जिले में हर साल आने वाली बाढ़ व इस कारण विभिन्न इलाकों में उत्पन्न जल-जमाव की समस्या की वजह से यहां मलेरिया के प्रसार का खतरा हमेशा बना रहता है. विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर जिले में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित किये जाने की जानकारी देते हु जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में मलेरिया के मामले बेहद सीमित हो चुके हैं. मलेरिया की रोकथाम में सबसे बड़ी चुनौती यहां ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी व स्वच्छता की स्थिति रही है. हाल के वर्षों में स्वास्थ्य महकमा का सक्रिय प्रयास, आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत व सामुदायिक भागीदारी के चलते हालात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. इन प्रयासों को और अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने की जरूरत है. मौके पर विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मलेरिया की जांच व उपचार का नि:शुल्क व बेहतर इंतजाम उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel