पुलिस ने मृतका के पति को किया गिरफ्तार
अररिया. अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी मंटू महतो की पुत्री 22 वर्षीय सपना कुमारी के रूप में हुई है. जिसकी शादी पांच महीने पूर्व अररिया के बनगामा वार्ड संख्या 13 निवासी सोनू कुमार के साथ हुई थी. सपना के ससुराल वालों ने बताया कि उसने पंखे से दुपट्टा के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर सपना का गला दबाकर हत्या करने आरोप लगाया है.घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने नगर थाना पहुंचकर मृतका के परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. उसके पति सोनू से भी पूछताछ की. मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद कुछ दिनों बाद उसके सास-ससुर व दोनों ननद ने उस पर दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. दहेज में चार लाख रुपये व एक बाइक की मांग करने लगे. इसको लेकर सपना के ससुराल वालों से लड़ाई भी हुई थी. दहेज नहीं लाने से नाराज होकर सपना की गला दबाकर हत्या कर दी. इसको लेकर मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवदेन मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के बनगामा गांव से सूचना मिली थी कि महिला की हत्या कर दी गयी है. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. कुछ माह पूर्व ही उनकी लव मैरिज हुई थी. मृतका के परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

