सिकटी. बरदाहा थाना क्षेत्र के ड़ेरुआ पंचायत के एक वार्ड में घर में सोई हुई एक चौकीदार की आठ वर्षीय बच्ची के साथ कुछ लोगों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का सनसनीखेज मामले सामने आया है. घटना नवमी पूजा की देर रात की बतायी जा रही है. दुष्कर्म की शिकार बच्ची को सिकटी पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, वहां भी स्थिति नहीं संभलने पर पूर्णिया रेफर किया गया, जहां बच्ची का इलाज गंभीर स्थिति में चल रहा है. घटना की सूचना पर मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार सिंह, सदर डीएसपी सुशील कुमार, महिला थाना अध्यक्ष कुमारी अंचला, सिकटी थाना अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, बरदाहा थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बच्ची की मां व छोटे भाई से भी गहन पूछताछ की है. दुष्कर्म का कारण नशे की लत के शिकार युवकों द्वारा अंजाम दिये जाने की बातें भी सामने आ रही है. वहीं बरदाहा पुलिस व फॉरेंसिक जांच टीम ने जांच पड़ताल की. मामले में सअनि विनोद पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बच्ची को कुछ दरिंदों ने घर से उठाकर बगल में स्थित बांस के झुरमुट में ले जा कर दरिंदगी की. इसके बाद बच्ची को पुन: घर पहुंचा दिया, जिससे बच्ची की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. बता दें कि बच्ची के पिता की ड्यूटी किसी दुर्गा मंदिर में लगायी गयी थी. देर रात जब वह ड्यूटी से घर पहुंचे तो बच्ची को खून से लथपथ पाया व घटना की सूचना बरदाहा थाना को दी.
तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीनों की मेडिकल जांच कराये जाने की भी बात सामने आ रही है. पुलिस डीएनए जांच समेत अन्य प्रक्रियाओं की भी जांच कराने की प्रक्रिया पर काम कर रही है. मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह मामले पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए हैं, यह पता लगाया जा रहा है कि चौकीदार का किनके साथ दोस्ती था और कौन-कौन से लोग उनके घर पहुंचे थे. मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

