19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइव डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से वोटरों को इवीएम व वीवीपैट के उपयोग के प्रति किया जायेगा जागरूक

मतदान प्रतिशत में होगा इजाफा

जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी इवीएम व वीवीपैट के उपयोग के प्रति दूर होगी लोगों की झिझक, मतदान प्रतिशत में होगा इजाफा अररिया. भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मतदान की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिले में व्यापक जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने समाहरणालय परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया. सभी विधानसभा क्षेत्र में विशेष मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान भवन, निर्वाचन साक्षरता क्लब का भ्रमण करते हुए मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैट, के उपयोग की प्रक्रिया से अवगत करायेगा. चुनाव की घोषणा के साथ ही यह तत्काल स्थगित कर दिया जायेगा. मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन लोगों को इन मशीन की कार्यप्रणाली, इसके उपयोग व वीवीपैट स्लिप देखने की प्रक्रिया का लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया जायेगा. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया से मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा. मतदान को लेकर लोगों की झिझक दूर होगी. सहजता पूर्वक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह पहल जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने में मददगार साबित होगा. उन्होंने आम मतदाताओं से आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का बढ़-चढ़ कर प्रयोग करने की अपील की. मोबाइल प्रचार वाहनों को आकर्षक बैनर, पोस्टर से सजे हैं. विधानसभा स्तर पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इन वाहनों के प्रतिदिन की गतिविधियों के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिलास्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर से इसकी निगरानी व रिपोटिंग की जायेगी. गौरतलब है कि इन मोबाइल प्रचार वाहनों के अतिरिक्त जिले के दोनों अनुमंडल में पूर्व से ही स्थाई इवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर क्रियाशील है. इस मौके पर वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, अभिजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel