अररिया. स्वीप अभियान के तहत जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया. इस क्रम में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही है, ताकि मतदान के प्रतिशत में इजाफा के साथ-साथ मजबूत लोकतंत्र की आधार रखी जा सके. कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई. इस क्रम में बेहतर बिहार के लिए वोट करें का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

