अररिया. अररिया कॉलेज अररिया स्टेडियम में शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय स्कूल स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार की अगुआई में स्वीप अभियान के तहत विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने आम जिला वासियों से आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष, निर्भीक व जागरूक होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. इसमें प्रत्येक मतदाताओं का योगदान जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम परिसर में बनाया गया “सेल्फी प्वाइंट”लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. सेल्फी प्वाइंट पर जिलाधिकारी सहित उपस्थित अन्य अधिकारी व उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सेल्फी लेकर आमलोगों को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. मौके पर जिला स्वीप आइकन गायक अमर आनंद, गायिका प्रिया राज व गायक एमए सानू ने मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

