13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रम दान से बनी सड़क का ग्रामीणों ने किया उद्घाटन

सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर में मुख्य सड़क से दुर्गा मंदिर होकर रेलवे स्टेशन जाने वाली श्रम दान से बनी सड़क का सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने मंगलवार को फीता काटकर उद्घाटन किया

सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर में मुख्य सड़क से दुर्गा मंदिर होकर रेलवे स्टेशन जाने वाली श्रम दान से बनी सड़क का सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने मंगलवार को फीता काटकर उद्घाटन किया. जानकारी अनुसार खवासपुर बाजार से शिव मंदिर, दुर्गा स्थान होकर जाने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क वर्षों से काफी जर्जर अवस्था में पड़ी थी. जो जनप्रतिनिधियों के अनदेखी का शिकार था. प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि के उपेक्षा व उदासीन रवैया से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया कुमार नाथ झा की अगुआई में इस सड़क के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया. जन सहयोग व ग्रामीण युवाओं के ग्रामीण श्रमदान से 365 मीटर सड़क का पीसीसी ढलाई कर डाला. पूर्व मुखिया कुमार नाथ झा ने बताया की यह सड़क काफी महत्वपूर्ण सड़क है. जो काफी जर्जर अवस्था में था. ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से इस सड़क के जीर्णोद्धार के विषय में जानकारी दी गई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. सभी ने जन सहयोग का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने बताया कि जन सहयोग से बनी यह सड़क दुर्गा पूजा के बाद स्टेशन तक बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel