22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नलजल से वंचित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

तीन माह से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं लोग

-8-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड संख्या 11 मील चौक में विगत तीन माह से नलजल योजना से पानी संचालन बंद होने के कारण ग्रामीणों ने बुधवार को आक्रोश प्रदर्शन किया. आक्रोश गौरव कुमार सिंह ने बताया कि विगत तीन माह से नलजल योजना का पानी संचालन बंद है. जब ग्रामीण इसकी शिकायत पीएचईडी विभाग से करती है तो हमेशा यही आश्वासन मिलता है कि ठीक कर दिया जायेगा. लेकिन पानी सप्लाई सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जाता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र ही पानी सप्लाई सुचारू रूप से संचालित नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे. वहीं ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से उक्त वार्ड में अविलंब नलजल योजना को सुचारू रूप संचालित करने की मांग की है. मौके पर दिनेश साह, अशोक साह, रहमती खातून, अफसाना परवीन, रूबी खातून, एहवाल आलम, एकलाख आलम, मो मौसिम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

——–

भैंस चोरी का मामला दर्ज

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के जहानपुर वार्ड संख्या 13 से भैंस चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित मवेशी पालक दयानंद चौधरी ने पलासी थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मो सलमान व मो जाहिद गांव चहटपुर को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित मवेशी पालक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel