11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से भड़के ग्रामीण, किया रोड जाम

प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर जमुआन के समीप सोमवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बांस-बल्लों के सहारे मुख्य मार्ग को जाम कर दिया

भरगामा

. प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर जमुआन के समीप सोमवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बांस-बल्लों के सहारे मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम करीब तीन घंटे तक चला. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम का नेतृत्व जमुआन निवासी मो समसुल व वीरनगर टपरा टोला निवासी हासिद मो नूर ने किया. उन्होंने बताया कि खजुरी मिलीक वार्ड संख्या 06 को जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर व बदहाल स्थिति में है. साथ ही बिलेनिया नदी पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार प्रशासन व राज्य सरकार को अवगत करा चुके हैं. दबाव के बाद सरकार ने सड़क निर्माण का टेंडर तो जारी कर दिया. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी कार्य की शुरुआत नहीं की गई. इस लापरवाही से तंग आकर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का निर्णय लिया. जाम की सूचना मिलते ही सीओ निरंजन कुमार मिश्र, राजस्व पदाधिकारी रवि राज, अपर थानाध्यक्ष सोनू कुमार अपने सदल-बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए जाम समाप्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel