:-6- प्रतिनिधि, अररिया एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व यातायात नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में समय-समय पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना हेलमेट, बिना दस्तावेज के चालाकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं, पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों व राहगीरों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान डिक्की के साथ-साथ वैध कागजात की भी जांच की जा रही थी. बिना कागजात के वाहनों को जब्त भी किया गया. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है. जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति में नियंत्रण रखने, वाहन के सभी कागजात को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए वाहन चालकों से जुर्माना वसूला है. साथ ही एक बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है