12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा जमुनी तहजीब की बेहतरीन व खूबसूरत जुबान है उर्दू: अब्दुल कैयूम अंसारीन

उर्दू के बगैर शेर वो शायरी नामुमकिन

फरोगे उर्दू को लेकर अररिया में हुआ सेमिनार का आयोजन, उर्दू में बेहतर अंक लाने वाले 50 बच्चे हुए सम्मानित अररिया. गंगा जमुनी तहजीब की बेहतरीन व खूबसूरत जुबान उर्दू है. उर्दू व सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं बल्कि हिंदुस्तानियों की आम बोलचाल की जुबान है. उर्दू के बगैर शेर वो शायरी नामुमकिन है ,ये बातें रविवार को मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया में बतौर मुख्य अतिथि बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना के पूर्व चेयरमैन व अंजुमन तरक्की उर्दू के स्टेट सचिव अब्दुल कैयूम अंसारी ने कही ,अंजुमन तरक्की उर्दू के सौजन्य से आयोजित इस फ़रोगे उर्दू सेमिनार व उर्दू भाषा में बेहतर अंक लाने वाले लगभग पचास छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया ,जिसमें मैट्रिक ,इंटर वस्तनीय, फोकानिया के बच्चे व बच्चियां शामिल थी. मौके पर मुख्य अतिथि अब्दुल कैयूम अंसारी ने कहा कि उर्दू अमन शांति व भाइचारगी की जुबान है. उन्होंने कहा कि उर्दू बिहार की दूसरी सरकारी जुबान है ऐसे में बिहार में बड़े पैमाने पर उर्दू अनुवादक की बहाली सरकार द्वारा की गई है और जितने सीट खाली हैं उन्हें भी जल्द भरा जाएगा ,उर्दू भाषा के विकास के लिए जहां बिहार सरकार बेहतर काम कर रही हैं. ऐसे में जरूरत है कि उर्दू भाषी लोग भी उर्दू के विकास का लिए आगे आये. उर्दू बोलें ,उर्दू सीखें व अपने बच्चों की भी उर्दू पढ़ाएं. अब्दुल कैयूम अंसारी ने कहा कि अल्लाह ने उस कॉम की हालत कभी नहीं बदली जो खुद अपनी हालत बदलना नहीं चाहता है. मौके पर पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि सीमांचल के लोगों का सभी ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. किसी ने इसके विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास नहीं किया. इसको सभी ने अपना अपना चारागाह समझ रखा है. यहां के लोगों को कहीं भी उनकी हिस्सेदारी व प्रतिनिधित्व नहीं मिला. इस सेमिनार का अंजुमन तरक्की उर्दू के सचिव मौलाना शाहिद आदिल कासमी ने किया. जबकि सदारत रजी अहमद तनहा ने की. मौके पर अध्यक्ष नौशाद आलम ,सचिव महताब आलम ,अफसाना हसन ,अरशद अनवर अलिफ मुफ्ती इनामुल बारी , कारी नियाज़ कासमी,अमानुल्लाह सल्फी,जाहिद हलीमी,अब्दुल्ला सालीम चतुर्वेदी के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel