परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत के गोस्वामी टोला में एक गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी. मामले को लेकर पीड़ित विकास कुमार ठाकुर ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी पूजा देवी नौ माह की गर्भवती थी. उसको सोमवार को बुखार हो गया था. उसी दिन शाम 08 बजे ग्रामीण चिकित्सक दिलीप गोस्वामी मेरी पत्नी को देखने आये. मेरी पत्नी को देखते ही दवाई दी. इसके बाद 11 नवंबर को मेरी पत्नी दर्द से छटपटाने लगी तो मेरी मां, भाभी आदि ने मिलकर डिलीवरी करवायी. जो बच्चा मृत पैदा हुआ. आवेदन में बताया गया है कि ग्रामीण चिकित्सक दिलीप गोस्वामी व आशा कार्यकर्ता बेबी देवी की लापरवाही से दवाई व सुई देने के कारण बच्चा मृत पैदा हुआ. इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं ग्रामीण चिकित्सक दिलीप गोस्वामी ने बताया कि हमने कोई इलाज नहीं किया है. हमें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

