-9- प्रतिनिधि, जोगबनी
जोगबनी पुलिस व कुशमाहा एसएसबी के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 270 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते हुए जोगबनी पुलिस ने बताया की 270 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. वहीं गिरफ्तार दोनों तस्कर की पहचान नित्यानंद राय पिता बद्री राय व शैलेंद्र कुमार राय पिता खिरोड़न राय दोनों ग्राम धमदाहा वार्ड संख्या 12 थाना जोगबनी बताया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.———————–
भाजपा नेता के निधन पर पहुंचे आपदा प्रबंधन मंत्री
-10-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना के सझिया निवासी भाजपा नेता रामजी मंडल का गत दिनों आकस्मिक निधन हो गया. शनिवार को आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल मृतक के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया. इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री ने मृतक के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि मृतक भाजपा नेता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था. उसके असमय निधन से मर्माहत हूं. इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. मौके पर पूर्व मुखिया शंभू मंडल, मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष मो शाहजहां, केवल मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है