20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

-5- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा पुलिस ने शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के भोरहा वार्ड संख्या 12 से छापेमारी कर अलग अलग दो घरों से 18 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भोरहा वार्ड संख्या 12 में दो लोग घर पर शराब रखकर अवैध तरीके से शराब की बिक्री करता है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर छापामारी की गई तो कारोबारी मोहन हेंब्रम पिता स्व किस्तू हेंब्रम के घर 15 लीटर व इंद्रानंद मंडल पिता रामानंद मंडल भोरहा वार्ड संख्या 13 से तीन लीटर शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———- भूमि विवाद मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के भटनियां गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक दूसरे के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्रथम पक्ष के अरविंद यादव ने पलासी थाना कांड संख्या 161/25 दर्ज के तहत अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जख्मी करने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें पप्पू कुमार यादव, नीतिश कुमार, अजय यादव, रूपेश कुमार यादव, प्रशांत कुमार यादव सहित अन्य को आरोपित किया गया है. वहीं दूसरे द्वितीय पक्ष के लीला देवी ने पलासी थाना कांड संख्या 163 /25 दर्ज प्राथमिकी के तहत अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें सूर्यानंद यादव, ललित यादव, अरविंद कुमार यादव, सहित अन्य लोगों को नामजद किया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel