अररिया. नगर थाना पुलिस ने कोर्ट परिसर से बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही एक बाइक गैरेज से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी नगर थाना पुलिस ने दी है. उन्होंने बताया कि अररिया कोर्ट परिसर से बाइक चोरी के आरोप में पलासी थाना क्षेत्र के मोहनिया पलासी गांव निवासी हसनैन को बाइक चोरी करते गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य सहयोगी का नाम बताया. गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर पुलिस ने टेहरी ककोड़वा से गैरेज संचालक मुजाहिद को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में मुजाहिद ने बताया कि वह टेहरी ककोड़वा में गैराज चलता है. जहां पर चोरी की बाइक को चार से पांच हजार रुपए में खरीद कर उसका पार्ट खोलकर बेचता है. गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

