-8-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 में सोमवार दोपहर आग से आधा दर्जन परिवारों के दो दर्जन घर जल गये. स्थानीय ग्रामीणों ने चापाकल व पंप सेट की मदद से आग पर काबू पाना चाहा. लेकिन आग बेकाबू देखकर ग्रामीणों के द्वारा नरपतगंज पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना व फारबिसगंज थाना से पहुंचे अग्निशामक टीम ने पहुंच कर अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक दो दर्जन घर जल गये. घर में रखे अनाज ,वस्त्र, नकद, जेवरात, दो बाइक सहित लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित परिवारों में नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी लक्ष्मण राय पिता स्व वासुदेव राय, नीरज कुमार राय पिता स्व कपिलेश्वर राय, शिवनारायण राय पिता वासुदेव राय, सूरज राय पिता लक्ष्मण राय, धीरज राय पिता लक्ष्मण राय, जगन राय पिता देवदास राय शामिल हैं. वहीं सूचना पर पहुंचे मुखिया जयनारायण राय, सरपंच दिलीप राय, पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, पंसस संतोष यादव आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. वहीं पीड़ित परिवार को मुआवजा को लेकर अंचल पदाधिकारी को फोन कर जानकारी दी गयी. मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी को रिपोर्ट के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवार के बीच मुआवजे की राशि उपलब्ध करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है