19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन हथियार व सात कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

पलासी-कलियागंज से अपने घर कोचाधामन लौट रहे ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ हुई लूट व गोलीकांड मामले में गुरुवार को एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.

ट्रैक्टर चालक से 3.22 लाख रुपये लूटकर भाग रहे थे दोनों दो अपराधी

अररिया. पलासी-कलियागंज से अपने घर कोचाधामन लौट रहे ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ हुई लूट व गोलीकांड मामले में गुरुवार को एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने बताया कि गत 13 अगस्त बुधवार को ट्रैक्टर संख्या बीआर 37 जीए 7988 से ट्रैक्टर चालक बहादुरगंज थाना क्षेत्र के सतल निहाल भाग वार्ड संख्या 14 निवासी कदर (19) वर्ष पिता मसूद आलम पलासी थाना क्षेत्र स्थित सरिया दुकानदार कार्तिक भगत को सरिया पहुंचाकर दुकान का तीन लाख 22 हजार रुपये लेकर बहादुरगंज के लिए लौट रहा था. दोपहर करीब डेढ़ बजे जैसे ही जोकीहाट थाना अंतर्गत केसरी नदी चरघरिया के पास पहुंचने पर एक अपाची बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने रुकने का इशारा किया. नहीं रुकने पर हथियार से फायर करने लगे, जिससे एक गोली ट्रैक्टर चालक के पैर में लगी. चरघरिया चौक के पास अपराधियों ने ट्रैक्टर को रोक लिया व ट्रैक्टर के बक्से से तीन लाख 22 हजार रुपये निकालकर बाइक से भागने लगे. भाग रहे अपराधी अनियंत्रित होकर एक कार सवार से जा टकराये, जिससे बाइक सवार दोनों अपराधी घायल होकर गिर गये. जिसे वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने घेर लिया. सूचना पर जोकीहाट थाना पुलिस वहां पहुंची व दोनों घायल अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया.

एसपी ने बताया कि जोकीहाट थाना पुलिस द्वारा दोनों अपराधी का नाम पता पूछने पर एक अपराधी ने अपना नाम पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के बेलाचांद वार्ड संख्या 07 निवासी मो शहाबुद्दीन उर्फ मो सरद, पिता समसुल बताया. वहीं दूसरे अपराधी ने अपना नाम मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना अंतर्गत जोरावरगंज निवासी मो काशिम पिता कयूम बताया. एसपी ने कहा कि दोनों अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, सात कारतूस, बाइक सहित तीन मोबाइल बरामद की गयी है. वहीं घायल ट्रैक्टर चालक व दोनों अपराधियों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में कराया गया है. साथ ही जख्मी ट्रैक्टर चालक व अपराधी कासिम को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है. इस घटना में जोकीहाट थाना कांड संख्या 269/25 के तहत विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel