नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर बॉर्डर के समीप एसएसबी जवानों ने तस्करी की 661 बोतल नेपाली शराब व बियर के साथ दो बाइक जब्त कर लिया. जबकि इस कार्रवाई में दोनों बाइक पर सवार तस्कर मौके से फरार हो गया. जानकारी अनुसार 56 वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कार्य क्षेत्र बाह्य सीमा चौकी ए समवाय फुलकाहा के कार्य क्षेत्र में स्थित गांव मानिकपुर के भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 188/3 के समीप दो बाइक सवार तस्कर को रोकने की कोशिश की. लेकिन तस्कर जवानों को देखकर बाइक व शराब छोड़कर मौके पर से फरार हो गया. बाइक की तलाशी लेने पर अलग-अलग ब्रांड के 661 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जिसे जब्त कर उत्पाद विभाग अररिया को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

