भरगामा. भरगामा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा वार्ड संख्या आठ के मिट्ठू कुमार शर्मा के घर से 20 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. मौके पर से कारोबारी मिट्ठू कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. छापामारी के दौरान पुलिस ने कारोबारी के घर में बैठकर शराब पी रहे संजय झा पिता विरेन्द्र झा जयनगर वार्ड सात को भी शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

