10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेना के सम्मान में बसमतिया में निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा

प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बाजार में मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बाजार में मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भव्य तिरंगा यात्रा देशभक्ति के उल्लास व जनसहभागिता के साथ पूरा बाजार का भ्रमण कर संपन्न हुई. मालूम हो कि मंगलवार सुबह नौ बजे स्व सीताराम साह (भूतपूर्व मुखिया) के आवास से प्रारंभ हुई. यह यात्रा पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करती हुई देर तक चली. यात्रा के दौरान हाथों में लहराते तिरंगे, देशभक्ति गीतों व नारों की गूंज से पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत रहा बच्चे, युवा, महिलाएं व बुजुर्ग सभी उत्साह के साथ इस यात्रा में शामिल हुए. रास्ते भर लोगों ने राष्ट्रध्वज के सम्मान में जयकारे लगाये व शहीद जवानों को नमन किया. आयोजन समिति की ओर से प्रेम सागर उर्फ सुशील ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना व देश के लिए शहादत देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था. उन्होंने सभी ग्रामवासियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया. जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. स्थानीय लोगों ने भी कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम व त्याग की भावना मजबूत होती है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेम सागर उर्फ सुशील ,रंजीत साह, अमित भगत, महबूब आलम, अमित गुप्ता, विकास मेहता, बजरंग, सब्बीर ,सौरव सिंह ,मन्नू ,आशीष ,रमोद, प्रभात मेहता ,बबलू आनंद ,श्याम पासवान ,संजय राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel