20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण व उन्मुखीकरण की जानकारी

योग्य लाभार्थी का ही करें सर्वे

-9-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रखंड कर्मियों को लाइव प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण की जानकारी दी गयी. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि लाइव प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पंचायती राज से संचालित विभिन्न योजनाओं खासकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग को लेकर संचालित लोक-कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाये इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ ही पंचायतों में संचालित अन्य योजनाओं जिसमें मनरेगा योजना, षष्ठम वित्त, 13 वीं वित्त, 14 वीं वित्त सहित अन्य आवश्यक वित्त योजना से संचालित योजनाओं को धरातल पर लाने को लेकर निर्देश दिया गया है. इसके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पारदर्शिता के साथ योग्य लाभार्थी को ही सर्वे सूची में शामिल करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर जीपीएस नागेश्वर प्रसाद यादव, रंजीत कुमार, चांद अंसारी, बिजेंद्र कुमार चौधरी, अरविंद कुमार पासवान, जीच्छु कुमार, मो मुदस्सिर आलम, संजय कुमार शर्मा, नीरज कुमार, कार्यपालक सहायक राजन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

——-

नल-जल योजना की हालत बदतर

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी के अमूमन सभी वार्डों में नलजल योजना से पानी सप्लाई में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. खासकर वार्ड संख्या 12 में बीते दिनों कुआड़ी बाजार में मुख्य सड़क के किनारे सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के क्रम में नलजल योजना का पानी सप्लाई पाइप को अलग अलग जगहों पर तोड़ दिया गया था. लेकिन अतिक्रमण हटाने का लगभग दो साल बीत गया है. लेकिन पीएचइडी विभाग उक्त वार्ड में टूटे पाइप को ठीक नहीं कराया जा सका. जिससे उक्त वार्ड के आधे से अधिक परिवार नलजल योजना से संचालित पानी से वंचित हैं. स्थानीय लोगों में शामिल राजकुमार साह, जितेंद्र साह, भोला गुप्ता, उमेश केशरी, दिनेश केशरी, प्रवीण केशरी, अंजनी राय, इंदुभूषण राय, मो रियाज समेत दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से उक्त वार्ड में नलजल योजना का सुचारू रूप संचालित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel