-2- प्रतिनिधि, फारबिसगंज जिले के सभी आइटीआइ में चलाये जा रहा पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 तरह के कामगारों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें अबतक महिला आइटीआइ फारबिसगंज में 250, आइटीआइ फारबिसगंज में 100 व आइटीआइ अररिया में 40 काे प्रशिक्षण दिया जा चूका है. छह दिन के प्रशिक्षण के बाद सभी को नोडल प्राचार्य राजीव कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किया. जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में जिला लीड डिस्ट्रिक्ट बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, स्टेट बैंक के कर्मी विवेकानंद चौधरी, योजना के जिला कोऑर्डिनेटर रंजन मिश्रा मौजूद थे. कार्यक्रम में प्राचार्य व अन्य पदाधिकारियों ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

