फारबिसगंज. थाना क्षेत्र की किरकिचिया पंचायत के महेशमुरी वार्ड संख्या 08 में विगत 28 सितंबर की देर रात्रि पशुपालक के बथान से दो भैंस व एक पाड़ा की चोरी बाद चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. मवेशी चोर की निशानदेही पर चोरी की दो भैंस व एक बच्चा पाड़ा को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार मवेशी चोर मो ताकिब पिता मो यूनुस वार्ड संख्या 03 परमानंदपुर थाना रानीगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है. पीड़ित वीरेंद्र प्रसाद यादव पिता राम प्रसाद यादव ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 28 सितंबर के रात्रि लगभग 01 बजे जब उनके पिता जी की नींद खुली तो उन्होंने मवेशी के बथान पर जाकर देखा तो बथान से दो मवेशी भैंस व एक भैंस का बच्चा पाड़ा नहीं था चोरों ने चोरी कर लिया था. उन्होंने हल्ला किया तो हल्ला सुन कर घर व आसपास के लोग जगे व बाइक से सभी भैंस को खोजने के लिए निकल गये. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि जब नहर सड़क मार्ग पर पहुंचे तो एक बाइक सवार को भागते हुए देखा तो संदेह होने पर उसका पीछा किया तो उक्त बाइक सवार सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर नीचे गिरा. उसे पकड़ कर जब पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम मो ताक़िब पिता मो यूनुस वार्ड संख्या 03 परमानंदपुर थाना रानीगंज जिला अररिया निवासी बताया. मवेशी चोरी का बात स्वीकार किया. गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर चोरी हुए दोनों भैंस व एक भैंस का बच्चा को भी बरामद किया गया. मवेशी चोरी में शामिल अपने साथी मवेशी चोरों का नाम व पिकअप चालक का नाम भी बताया.थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मवेशी पालक पीड़ित आवेदक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चोर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

