अररिया. जिले में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. गुरुवार को दिनभर बाजारों में रौनक बनी रही. शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक तिरंगे झंडे, बिल्ले, गुब्बारे, टोपी व सजावटी सामग्री बेचने वाले दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटी रही. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साहित नजर आये. शहर के चांदनी चौक, बस स्टैंड, एडीबी चौक, हटिया रोड सहित अन्य स्थानों पर देशभक्ति के रंग बिखर रहा था. दुकानदारों ने खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभक्ति से जुड़े सामानों का स्टॉल लगाया था. तिरंगे रंग के रिबन, कलाई बैंड, कागज के झंडे व रंग-बिरंगे गुब्बारों की खरीदारी में बच्चे व युवाओं की अधिक दिलचस्पी दिखी. स्कूल-कॉलेजों में भी 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर दिखी. कई शिक्षण संस्थानों में झंडारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रभात फेरी के लिए रिहर्सल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

