जोगबनी. जोगबनी नगर परिषद के स्वास्तिक नगर वार्ड 14 में पूर्व वार्ड पार्षद मनोज राय के घर बीती रात को चोरों ने चोरी की. इस बाबत पूर्व पार्षद के भाई मनोहर राय ने जोगबनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया कि 12 अगस्त की रात समय लगभग दो से चार बजे के बीच छत के रास्ते से चोर उनके घर में घुस गये. घर में रखे पांच मोबाइल चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. ——————– भूमि विवाद में पांच घायल अररिया. जिले के अलग-अलग थाना में भूमि विवाद को लेकर पांच लोग घायल हो गये. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार के देखरेख में चल रहा है. घायलों में सदर थाना के चिकनी गांव के मो ताहिर, मो गाफिल, भरगामा थाना क्षेत्र के भरगामा वार्ड 08 की सोनी खातून, मो सलमान, अब्दुल रहमान शामिल हैं. चिकित्सक ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

