कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरगांव के कतहपुर वार्ड संख्या 09 में मंगलवार की देर रात कमरे में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक 22 वर्षीय राजू सिंह पिता रामेश्वर सिंह बताया जा रहा है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर लोगों का तांता लगा रहा. मृत युवक की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व शरणपुर पंचायत के दभड़ा गांव में हुई थी. पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता था. मृतक मंगलवार को ही पत्नी को उसके मायके दभड़ा गांव छोड़कर घर आया था. पिता ने बताया कि युवक मेहनत मजदूरी कर घर चलाता था. मृतक दो भाई दो बहन से हैं. जिसमें बड़े भाई सुरजीत सिंह दो वर्ष पूर्व मजदूरी करने पंजाब के चिंतपूर्णी गया था. जहां उसकी हत्या कर दी गयी थी. वहीं दूसरा भाई भी घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली. इधर आत्महत्या की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थाना के पुअनि अभिषेक कुमार ज्योति ने घटना की जानकारी ली. अभिषेक कुमार ज्योति ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही मुखिया चंद्रानंद मंडल मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

