14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यास समिति ने डीएम-एसपी को दिया धन्यवाद

सावन में चार लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

कुर्साकांटा. ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में आयोजित एक मास का श्रावणी महोत्सव का शनिवार को सावन पूर्णिमा का जलाभिषेक के साथ संपन्न हो गया. इसके सफल समापन को ले सुंदरी मठ न्यास समिति ने प्रशासन का आभार जताया है. सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष सह बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने इसके लिए डीएम अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, एसडीएम रवि प्रकाश, प्रभारी एसडीपीओ दीवान एकराम खान साहित बीडीओ, सीओ, कुआड़ी, कुर्साकांटा, सोनामनी गोदाम के थानाध्यक्ष व अग्नि शमन सेवा के कर्मियों को साधुवाद दिया है. मंत्री श्री मंडल ने बताया कि इस वर्ष धाम में प्रतिनियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में विधि व्यवस्था सराहनीय रही. मंत्री श्री मंडल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी सिंह इसके लिये विशेष धन्यवाद के पात्र हैं. मंत्री श्री मंडल ने कहा कि पूरे श्रावण मास में सभी चारों सोमवारी, पूर्णिमा व अन्य दिनों को मिलाकर चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. बताया कि सावन पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बड़ा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. महादेव की दया व प्रशासनिक चौकसी के कारण सबकुछ पूर्णतया सफल रहा. मंत्री श्री मंडल ने पूर्णिमा के दिन धाम में अच्छी ड्यूटी करने के लिए भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों, दो दिन सेवा देने के लिए लाइफ सेवियर फाउंडेशन के सदस्यों को भी साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel