-21- प्रतिनिधि, अररिया राजकीय पॉलिटेक्निक, अररिया द्वारा अभिभावक व शिक्षक की एक बैठक का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्राचार्य अभिजीत कुमार ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों, शिक्षकों व प्रशासन के बीच सहयोग को सुदृढ़ करना था. उन्होंने सभी अभिभावकों का स्वागत किया व छात्रों की शैक्षणिक व व्यक्तिगत प्रगति में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने शिक्षण गुणवत्ता, अधोसंरचना सहित तकनीकी प्रशिक्षण में किये जा रहे संस्थागत सुधारों की जानकारी दी. नोडल अधिकारी प्रो अशोक दास ने सरकारी पहलुओं, शैक्षणिक प्रगति, ट्रैकिंग सिस्टम व संस्थान द्वारा प्रारंभ किये गये कौशल विकास कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने अभिभावकों से नियमित संवाद बनाये रखने की अपील की. शिक्षकों ने छात्रों के प्रदर्शन, उपस्थिति व आचरण पर अभिभावकों से सीधी चर्चा की. अभिभावकों ने इस पारदर्शी संवाद की सराहना की व शैक्षणिक माहौल को और समृद्ध करने के लिए सुझाव साझा किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

