14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतक के परिजनों को मंत्री ने सौंपा चार लाख का चेक

प्राकृतिक मौत के बाद करायें पोस्टमार्टम

सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के ठेंगापूर पंचायत स्थित सतबेर में विगत दिनों हुए वज्रपात से मरने वाले मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री आपदा राहत योजना के तहत चार लाख रुपये का चेक सोमवार को प्रदान किया गया. इस मौके पर मंत्री ने पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने परिजनों को बताया कि वे वज्रपात से हुई मौत के बाद तत्काल डीएम व सीओ को मृतक के आश्रितों को सहायता राशि देने की बात कही थी. जिसे तत्काल अमल में लाया गया. मंत्री ने प्राकृतिक घटना में मौत के बाद पुलिस को सुचित कर पोस्टमार्टम कराने की नसीहत दी. मौके पर सीओ मनीष चौधरी, बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, आरओ सतीश कुमार, मुखिया प्रदीप कुमार झा, सरपंच प्रमोद मंडल, विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार मंडल, पूर्व मुखिया मथुरानंद मंडल, पूर्व सरपंच सुरेंद्र यादव, भाजपा नेता दयानंद मंडल, जदयू नेता मनोज मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. उसके बाद मंत्री बरदाहा चरघरिया में लाल बहादुर सिंह के पुत्र की विगत दिनों अररिया गलगलिया रेल लाइन पर रेलगाड़ी के इंजन से कटकर असामयिक मौत होने की सूचना पर उनके घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel