नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. जबकि युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार की देर रात दोनों प्रेमी युगल की शादी करवा दी. सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल है. जानकारी अनुसार नाथपुर पंचायत के एक गांव में शनिवार देर रात्रि एक युवक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया. इसी दौरान दोनों प्रेमी युगल को लड़की के परिजन ने पकड़ लिया. इसके बाद यह जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जहां शनिवार की देर रात ही गांव में पंचायती की गयी. जहां पर लोगों ने दोनों प्रेमी युगल की शादी करने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों प्रेमी युगल को आनन-फानन में रात में ही शादी करायी गयी. मामले में नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने कहा कि थाना में किसी प्रकार की सूचना या फिर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

