ePaper

जिला जज ने जागरूकता रथ को किया रवाना

8 Dec, 2025 6:36 pm
विज्ञापन
जिला जज ने जागरूकता रथ को किया रवाना

लोक अदालत में विवाद सुलझाने के अनेक फायदे हैं

विज्ञापन

13 को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन अररिया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष गुंजन पांडेय की अगुवाई में आगामी 13 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की अपार सफलता के मद्देनजर व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर सोमवार को जागरूकता सह प्रचार रथ को न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जिला जज गुंजन पांडेय ने कहा कि आगामी 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजनों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया है. ताकि अधिकाधिक सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस जागरूकता सह प्रचार रथ के माध्यम से जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोक अदालत का संदेश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोक अदालत में विवाद सुलझाने के अनेक फायदे हैं. लोक अदालत के फैसले सिविल न्यायालय के फैसले के समान होता है. निर्णय अंतिम और सभी पक्षों पर बाध्यकारी होता है. इस फैसले के विरुद्ध कोई अपील नहीं होती है. सबसे बड़ी बात की इसके फैसले को सभी पक्ष मानकर अपने पारिवारिक व सामाजिक शांति भी बरकरार रखते हैं. एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि आशा है कि इस आयोजन में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. मौके पर एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, स्पेशल एक्साइज जज -02 संतोष कुमार गुप्ता, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, जेजेबी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्कंद राज, मुंसिफ उदयवीर सिंह, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः विकास कुमार, प्रणव कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र प्रसाद चौरसिया, आशीष आनंद, कुमारी प्रीति, मुकेश कुमार सहित कई पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, कोर्ट कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PRAPHULL BHARTI

लेखक के बारे में

By PRAPHULL BHARTI

PRAPHULL BHARTI is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें