कई विभाग के पदाधिकारियों के अनुपस्थिति के कारण उस विभाग की नहीं हो सकी समीक्षा अररिया. कोरम के अभाव में लगातार दो बैठक स्थगित होने के बाद तीसरी बार सोमवार को अररिया प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में प्रखंड स्तरीय अधिकांश पदाधिकारी के अलावा मुखिया व समिति सदस्य मौजूद थे. हालांकि शुरू में ऐसा लगा कि आज भी कोरम के अभाव में बैठक स्थगित करनी पड़े, लेकिन धीरे धीरे पदाधिकारी की उपस्थिति जब संतोषजनक हो गयी तो निर्णय लिया गया कि बैठक की जाये. बैठक में प्रखंड स्तरीय नव पदस्थापित सीडीपीओ रेणु कुमारी व एमओ शशि प्रिया से सदस्यों का परिचय कराया गया. बैठक की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराधा ने की. इस बैठक में हालांकि कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन सबसे अधिक समय मनरेगा, अंचल, आंगनबाड़ी की समीक्षा में लगा. पंचायत समिति सदस्य सरवर आलम, मो सलाहुद्दीन, सूर्यकांत पाठक ने बैठक में कहा कि प्रखंड में बगैर पैसा के कोई काम हीं नहीं होता है. पदाधिकारी का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि किसी प्रतिनिधि को कुछ समझते हीं नहीं हैं. प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान ने कहा कि प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी प्रोटोकॉल का ख्याल रखें व अगर किसी समस्या को लेकर बात करें तो उनकी समस्या को सुनें, साथ हीं आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगायें. सीडीपीओ साहब खुद भी केंद्र का औचक निरीक्षण कर करें. मुखिया संघ के अध्यक्ष मासूम अंजार ने सीडीपीओ से कहा कि आप खुद से प्रथम चरण में कमलदाहा, चंद्रदेई व बोची पंचायत स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर अगली बैठक में प्रतिवेदन देंगी जिससे स्थिति का सही पता चल सके. शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कार्य संतोषजनक पाया गया. बैठक में उप प्रमुख प्रतिनिधि शमशाद आलम, मुखिया अली हसन, कैंसर आलम, महमूद आलम, हर्षवर्धन सिंह, मासूम अंजार, राजेश सिंह, समिति सदस्य परवेज आलम, मो तारिक के अलावा अन्य मुखिया व समिति सदस्य मौजूद थे. बैठक में तीन वर्षों से जमें प्रखंड व अंचल कर्मी के तबादला की भी मांग भी उठी. बैठक में सीडीपीओ, एमओ के अलावा बीपीआरओ, मनरेगा के पीटीएस रत्नेश कुमार, गणेशचंद शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से कर्मी के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

