-8-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड मुख्यालय में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले भाकपा (माले-लिबरेशन) ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए भूमिहीनों व गरीबों के लिए ज़मीन व आवास की मांग उठाई. धरना स्थल पर जिला कमेटी सदस्य बैजू मंडल ने सात सूत्रीय मांग पत्र पढ़कर सुनाया. कहा कि प्रशासन को उन भूमिहीन परिवारों की सूची तैयार करनी चाहिए. जिन्हें अब तक बासगीत पर्चा नहीं मिला है. उन्होंने मांग की कि जिन्हें पर्चा मिला है. उन्हें ज़मीन पर कब्जा दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाये. माले प्रखंड सचिव योगेंद्र यादव ने कहा कि हाल ही में किए गए सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में आवासहीनता की भयावह तस्वीर सामने आई है. सरकार गरीबों को उजाड़ने में लगी है, जबकि उनके पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ज़मीन की मिल्कियत नहीं होने के कारण गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मौके पर जिला सचिव रामविलास यादव, प्रखंड सचिव योगेंद्र यादव, जिला कमेटी सदस्य बैजू मंडल, महेंद्र दास, रामदेव ऋषिदेव, मुकेश दास, दुलारी देवी, सुमित्रा देवी, धनेश्वरी देवी, प्रिया देवी, गुड़िया देवी, सुभाष चौपाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

