जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं अररिया. जिले में तीन दिवसीय स्कूल स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुआ. इसे लेकर अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनिल कुमार ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि जिलास्तरीय इस खेल कूद प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं भाग लेंगी. जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी प्रमंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य व राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. सभी योग्य मतदाताओं को सक्रिय रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला मुख्यालय के अररिया कॉलेज स्टेडियम, सुभाष स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम व खेल भवन सह शारीरिक व्यायामशाला में एक साथ आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता के क्रम में एथेलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कुश्ती, शतरंज, क्रिकेट, वूशु, फुटबॉल जैसे खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने दी. खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर डीइओ संजय कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार रजक, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी व विभिन्न खेल संगठन से जुड़े लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान स्वीप आइकॉन अमर आनंद, प्रिया राज व एमए सानू द्वारा मतदाता जागरूकता गीत पेश किया. उपस्थित सभी खिलाड़ी व अतिथियों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गयी. प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 14 बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पल्लवी कुमारी, अंजू कुमारी, तुलसी कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. 200 मीटर दौड़ में इस वर्ग की अंजू कुमारी, गुलिस्तां प्रवीण, ख़ुशी कुमारी व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रकृति प्रभाकर, सालिया खातून, गुलिस्तां प्रवीण क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

