-3-प्रतिनिधि, अररिया वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर वाइएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज व वाइएनपी इंटर कालेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध दिवस मनाया. यह जानकारी इंटरमीडिएट महाविद्यालय संघ के अररिया जिलाध्यक्ष प्रो नवल किशोर सहाय ने दी है. वाइएनपी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक व प्रो सहाय ने कहा कि महासंघ की मुख्य मांगों में अनुदान के बदले वेतनमान, सात वर्षों से बकाया अनुदान का एक मुश्त भुगतान, महाविद्यालय कर्मियों की आयु सीमा बढ़ाने, पेंशन योजना लागू करने, सेवा स्थाई कारण करने आदि है. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ पंकज कुमार देव ने कहा कि होली के अवसर पर भी बकाया अनुदान का भुगतान नहीं होना सरकार का नकारात्मक सोच का परिचायक है. डिग्री कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ नूतन आलोक ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मानेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगी. प्रतिरोध व्यक्त करने वालों में प्रो सूर्य नारायण सिंह, प्रो इंदु कुमारी, प्रो सुरेश प्रसाद यादव, प्रो भूषण कुमार यादव, प्रो योगेंद्र यादव, प्रो प्रमोद यादव , प्रो सुभाष सिंह, प्रो हजारी सिंह, प्रो शैलेंद्र कुमार यादवेंदु, प्रो अजय कुमार सिंह, प्रो उपेंद्र यादव, प्रो बीरेंद्र, प्रो रितेश राज, राकेश, दिनेश, पृथ्वी चंद यादव, नितिन कुमार सहित दर्जनों कर्मी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

