सिकटी. बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार को प्रारंभ होते ही एनडीए कार्यकर्ता न्यूज चैनल पर नजर गड़ाए पल-पल की जानकारी लेते रहे. दोपहर बाद आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल को बड़ी बढ़त मिलते ही समर्थकों में खुशी छा गयी. वहीं विजय कुमार मंडल की जीत की खबर मिलते ही समर्थकों ने आपस में अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस मौके भाजपा नेता प्रदीप कुमार झा, योगेंद्र विश्वास, दयानंद मंडल दिलीप सरोज, सुशील स्वराज, ललित सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

