अररिया. सीबीएसई की ओर से वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित की जायेगी. फरवरी में आयोजित होने वाली पहली मुख्य परीक्षा में विद्यार्थियों को परीक्षा के बीच मिलने वाले गैप वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में कम मिलेगा. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले के मुकाबले गैप कम होने से करीब 20 दिनों में ही परीक्षा समाप्त हो जायेगी. इससे पहले 10वीं की बोर्ड में विद्यार्थियों को एक विषय के बाद तीन से चार दिनों का गैप मिलता था. वर्ष 2026 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में दो से तीन दिनों का ही गैप मिलेगा. जानकारी अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान जितना गैप मिलता था उतना ही गैप वर्ष 2026 की परीक्षा में भी मिलेगा. इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल में ही प्रकाशित कर दी जायेगी. अन्य वर्ष 10वीं का रिजल्ट मई महीने में प्रकाशित होता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

