अररिया. कुल्लियातुस सालेहात एजुकेशनल एंड टेक्निकल सोसाइटी सालेहात नगर अररिया द्वारा पिछले दिनों आयोजित विज्ञान दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. किसी कारण से उस समय छात्राओं को पुरस्कृत नहीं किया जा सका था. इसलिए कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय प्रदर्शनी करने वाली छात्राओं को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. जानकारी देते हुए संस्था के सचिव मो मोहसिन ने बताया कि मुख्य रूप से दो कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. bसमें विज्ञान उपकरण व विज्ञान संबंधी प्रोजेक्ट बच्चियों के द्वारा बनाया गया था. विज्ञान उपकरण में प्रथम स्थान आरज़ू शिफा परवीन, दूसरा व तीसरा स्थान नाइमा प्राप्त किया. जबकि विज्ञान संबंधी प्रोजेक्ट निर्माण में प्रथम स्थान आलिया मिन्हाज, दूसरा स्थान सादिया व तीसरे स्थान पर असरा नाज रही. सभी सफल प्रतिभागी को स्कूल के सचिव मो मोहसिन व प्राचार्य इफ्फत हिना फलाही के हाथों सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल परिवार की सभी बच्चियां व शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

