फारबिसगंज. अगस्त क्रांति व संस्कृत दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर से सटे प्रखंड के हरिपुर पंचायत में अवस्थित पंचायत सरकार भवन स्थित वृद्धजन कल्याण केंद्र पर हितैषी सामाजिक सांस्कृतिक मंच हरिपुर ने स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सदानंद मेहता ने की. आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये कार्यक्रम की काफी सराहना की. कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

