-17-प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा पुलिस व एसएसबी 56 वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च फुलकाहा थाना से निकाल कर गांधी चौक होते हुए सीमा सड़क अटल चौक से फुलकाहा बाजार होते हुए लक्ष्मीपुर चौक से अचरा होते हुए सुरसर के बाद फुलकाहा थाना पहुंचकर फ्लैग मार्च समाप्त किया गया. इस दौरान फुलकाहा थाना के अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते मादक पदार्थ व रसायनिक खाद पदार्थों की तस्करी को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. ताकि मादक पदार्थ के तस्करों व खाद तस्करों में यह संदेश जाये की पुलिस व एसएसबी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 24 घंटा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे तस्करी को लेकर एसएसबी व पुलिस सक्रिय हैं. कुछ तस्कर खुली सीमा का लाभ उठाकर तस्करी में जुड़े हुए हैं. ऐसे तस्करों को चिह्नित किया जा रहा है. बहुत जल्द ही ऐसे तस्करों पर कार्रवाई की जायेगी. 12 मार्च की रात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत मामले के बाद सीमा क्षेत्र में पुलिस व एसएसबी चौकस हैं. फ्लैग मार्च में अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार, एसएसबी फुलकाहा बीओपी प्रभारी बिष्मदेव, एसआई रमेश कुमार सिंह, रंजना कुमारी, एएसआई प्रदीप भारती सहित दर्जनों जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है