जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सरकार के विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा अररिया. जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के त्वरित व प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य संबंधित अधिकारियों की विशेष बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारी जुटे थे. बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति व उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. बैठक में जिले के विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, सदर एसडीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

