-7-प्रतिनिधि, सिकटी एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार को सिकटी थाना का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस बल ने एसपी अंजनी कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसपी ने थाना में संधारित पंजी का गहनता पूर्वक निरीक्षण के दौरान पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी रूबरू हुए. थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष महिला व पुरुष हाजत व मालखाना सहित परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया. एसपी ने थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद से विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली. वहीं इस दौरान थाना में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया. डायरी को अद्यतन करने, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिये. न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या व अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

